शुक्रवार, 27 मई 2022

139 का कमाल

 139 का कमाल  -  यात्रा संस्मरण                                                देश बदल रहा है  

 


एक लंबे अंतराल के बाद फिर एक लंबी यात्रा पर निकले। कई नए अनुभव हुए, तो कई नयी जगहों पर भी गए। सबसे अद्भुत और अप्रत्याशित अनुभव तो 139 का था जिसका अनपेक्षित अनुभव, यात्रा समाप्ति के चंद घंटों पहले ही हुआ।

रानीखेत

कोलकाता से दिल्ली होते हुए काठगोदाम और फिर अपने पहले पड़ाव रानीखेत के नजदीक एक गाँव मजखाली के वूड्स विला रिज़ॉर्ट पहुंचे। चूंकि हम यहाँ एक पारिवारिक विवाह में आए थे सब प्रबंध मेजबान की ही तरफ से था, कार्यक्रम सुनिश्चित था अतः कहीं घूमना नहीं हुआ। 2019 के बाद हम इस क्षेत्र में पहली बार आए थे। इस वर्ष एक नया नजारा देखने को मिला। पहाड़ों पर, सड़कों के किनारे, जहां समुचित स्थान था, मोबाइल वाहनों में रेस्तरां देखने को मिले। विदेशों में राज-मार्ग पर ऐसे रेस्तरां प्रायः देखने को मिल जाते है। लेकिन सब में, प्रायः एक ही प्रकार की सामग्री मिलती है। शायद समय के साथ इनमें विविधता आ जाए। पता चला कि ऐसे रेस्तरां खुलने के प्रमुख दो कारण रहे – पहला, कोरोना के बाद अनेक लोग शहरों को छोड़ गांवों में आ गए थे। इनमें जज्बा था और हुनर भी। ये वापस भी जाना भी नहीं चाहते थे और बहुतों के पास लौटने का विकल्प भी नहीं था। बस शुरुआत हो गई। दूसरा, कोरोना के समय में सड़कों की मरम्मत हो जाने के कारण अपने वाहनों से घूमने का प्रचलन बहुत बढ़ गया। यही नहीं,

मोबाइल फास्ट फूड 
वे जो पहले सरकारी या निजी बसों में सफर किया करते थे वे भी दुपहिया वाहनों से चलने लगे। ऐसे दुपहिया वाहनों में वृद्धि स्पष्ट दीखती है। इनके कारण मार्ग पर खाना ढूँढने वाले भी बढ़े। पहाड़ों पर हर जगह सड़क किनारे बड़ी जगह उपलब्ध भी नहीं होती है ताकि बड़ा रेस्तरां खोला जा सके। जिस कोरोना ने बेरोजगार किया उसी कोरोना ने व्यवसाय के नए आयाम भी खोल दिये।

         दो शब्द वूड्स विला के संबंध में भी। शादी थी और पूरा रिज़ॉर्ट आरक्षित था अतः सही आकलन करना कठिन है। लेकिन कुछ एक बातें जो साफ दृष्टिगोचर होती हैं कि रिज़ॉर्ट बढ़िया और सुंदर है, पूर्व-मुखी है, 

कमरे से सूर्योदय


सूर्योदय का आनंद ले सकते हैं, बड़े-बड़े कमरे हैं, डुप्लेक्स हैं, साफ सुथरा है और भोजन भी स्वादिष्ट है। परेशानी है चढ़ने-उतरने की, आवश्यकता से ज्यादा। शहर – गाँव से जरा हट कर है, अतः बिना वाहन के कहीं आना जाना संभव नहीं।

नैनीताल

          दूसरा पड़ाव था नैनीताल। बल्कि सटीक कहूँ तो नैनीताल से लगभग 7 किलोमीटर पहले जोखिया में स्टर्लिंग रिज़ॉर्ट में। वैसे तो हम नैनीताल हर वर्ष ही जाते हैं लेकिन हर समय वहाँ श्रीअरविंद आश्रम में ही ठहरते हैं। श्रीअरविंद आश्रम मल्ली और स्टर्लिंग तल्ली नैनीताल की तरफ है। जैसे हम उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम,  मध्य के नाम से शहरों के अलग-अलग क्षेत्रों को चिह्नित करते हैं, वहीं पहाड़ों पर तल्ली-मल्ली का प्रयोग किया जाता है। तल्ली यानि नीचे और मल्ली यानि ऊपर। वे जो नैनीताल से परिचित हैं उन्हें ऐसे समझा सकता हूँ कि नैनीताल जाते समय झील के पहले का क्षेत्र तल्ली है और झील के बाद का मल्ली। 

स्टर्लिंग 4 तल्ले का भवन है लेकिन लिफ्ट भी है। यहाँ ठहरने से पहली बार अनुभव हुआ कि अनेक लोग अल्प समय बिताने या अवकाश के बाद जिंदगी के बचे दिन गुजरने के लिए ऐसे स्थानों पर मकान, बंगला, फ्लैट लेकर शहर के शोर गुल से दूर आ जाते हैं। मौसम अच्छा रहता है। वैसे हर-स्थान का अपना सुख और दुःख होता है। अगर प्राप्त दुःख के साथ आप गुजारा कर सकते हैं तो आप भी ऐसे विकल्प पर विचार कर सकते हैं। रानीखेत, अपने ऐसे ही एक परिचित के लड़के की शादी में आए थे जिसने समय से पहले कार्य से निवृत्ति लेकर बाकी की जिंदगी वहीं गुजारने के लिए अपने घर में आ गए थे।

          इस यात्रा में हम पहली बार हनुमान गढ़ी गए। हर वर्ष सुनना होता था लेकिन जाना नहीं होता था। जाने पर पता चला की इस क्षेत्र में दो हनुमान गढ़ी हैं – असली और नकली – शायद बहुतों को ये शब्द अच्छा न लगे, उनसे क्षमा याचना सहित मैं कह सकता हूँ योग-स्थली और पर्यटन-स्थली। योग-स्थली तल्ली नैनीताल के नजदीक ही है, नीम करोली बाबा ने इसकी स्थापना की थी, समय-समय पर इस प्रांगण में कई देवताओं को प्रतिष्ठित कर उनके मंदिर भी बनाए गए। यहाँ लोग कम आते हैं और शायद इसी कारण यहाँ की पवित्रता-शांति बनी हुई है, फोटो लेना मना है। दूसरी हनुमान गढ़ी भीमताल के नजदीक है। यह स्थान मार्ग पर ही है, खुले में हनुमान की भीमकाय प्रतिमा आते-जाते दिखती है, पर्यटकों की भीड़ रहती है, अतः गूगलमैप भी नैनीताल के स्थान को कम और भीमताल के  स्थान को ज्यादा दिखाता है।

          यहाँ के ग्रीष्म-कालीन राज्यपाल निवास (गवर्नर्स हाउस) भी देखा। उद्यान में  अनेक लंबे और मोटे देवदार के वृक्ष हैं। बताया गया की इन एक-एक वृक्ष का मूल्य दस लाख से ज्यादा है। इन वृक्षों का एक ही लंबा ताना होता है लेकिन यहाँ एक वृक्ष से त्रिशूल के आकार में तीन तने निकले हुए थे। प्रकृति का चमत्कार।

हृषिकेश (ऋषिकेश)

          यहाँ से निकल हम पहुंचे हृषिकेश जिसे अब बिना समझे अप-भ्रंश कर दिया गया है ऋषिकेश। नैनीताल से ऋषिकेश तक की यात्रा हमने एसी स्लीपर बस में की। यह अलग अनुभव था लेकिन पूर्ण आरामदायक नहीं। ट्रेन की यात्रा में भी कई समस्याएँ थी, अतः इसका चुनाव किया। नैनीताल से हल्द्वानी तक गाड़ी से और फिर बस से। बस ठीक थी और पर्याप्त ठंडी भी। लेकिन समस्या थी – हल्द्वानी में हमें, दूसरे लोग भी थे,  एक पेट्रोल पम्प पर खड़ा कर दिया गया, 3 घंटे के लिए। हृषिकेश में भी हमें नेपाली फार्म पर प्रातः 5 बजे छोड़ दिया गया। ऑटो थे, लेकिन वह एक अलग समस्या ही थी। किसी प्रकार आश्रम तक पहुंचे।

          हृषिकेश में  पहुँचते ही बड़ा भयानक अनुभव हुआ। किसी परिचित और उसके समस्त परिवार के विशेष अनुमोदन पर हम पहुंचे शिव-आनंद आश्रम पर। यहाँ 3-4 घंटे में हमें लगभग 20-25 तल्ले की ऊंचाई पर पैदल चढ़ना और उतरना पड़ा। बड़ी कठिनाई से हमें वानप्रस्थ आश्रम में 5 दिन ठहरने की अनुमति मिली। पिछली यात्रा में जिस ऑटो वाले से हमारा परिचय हुआ था उसका फोन था, उसे बुलाया और उसने, इस मर्मांतक पीड़ा से हमारा उद्धार किया। यहाँ से छुटकारा लेकर हम पहुँच गए वानप्रास्थ आश्रम में। इतनी 

थकावट हो गई थी की जैसे-तैसे कुछ खा कर हम जो सोये तो दूसरे दिन सुबह ही उठे। लेकिन इस पीड़ा ने हमारे शरीर को इस प्रकार तोड़ा कि फिर हम न तो ऋषिकेश में कहीं जा पाये, न उत्तरकाशी गए, न और कहीं। 5 दिन बाद वापसी के सफर में  हरिद्वार पहुंचे।

औरो-वैली

          हृषिकेश और हरिद्वार के मध्य रायवाला में प्रमुख मार्ग से थोड़ा अंदर है ऋषिद्वार-औरोवैली। श्रीअरविंद से जुड़ा होने के कारण यह स्थान भी देखने की इच्छा थी। यहाँ स्वामी ब्रह्मदेव से मुलाक़ात हुई। पौष्टिक जलपान करने के बाद उन्होंने स्वयं हमें पूरा स्थान घूम-घूम कर दिखाया। स्थान आकर्षक है, निर्माण कार्य चल रहा है,  ठहरने की भी व्यवस्था है। वैसे इसका श्रीअरविंद सोसाइटी, श्रीअरविंद आश्रम- पांडिचेरी या दिल्ली से कोई सीधा संबंध नहीं है। स्वामी ब्रह्मदेव श्रीअरविंद और श्रीमाँ के अनुयायी हैं।

हरिद्वार

          हरिद्वार में भी हमें एक नए आश्रम में ही ठहरना था – श्री उमामहेश्वर, बैरागी आश्रम। शिवानंद आश्रम के अनुभव के बाद बड़ा डर लग रहा था, लेकिन यहाँ पहुँच कर आश्वस्त हुए। एक सीढ़ी भी नहीं चढ़नी थी, हमें नीचे का ही कमरा दिया गया था, कमरा साफ-सुथरा, बड़ा और  एसी भी था। भोजन की व्यवस्था अच्छी थी एवं पौष्टिक तथा स्वादिष्ट भी। आश्रम का अपना घाट है, पर्याप्त रूप से सुरक्षित भी।

          आराम करने के बाद हम पहुंचे हर-की-पैड़ी। बड़ी निराशा हुई। कहीं भी किसी भी प्रकार की जरा भी न तो पवित्रता, न शांति, न आध्यात्मिकता, न श्रद्धा, न ......... केवल शोर-शराबा, गंदगी, बे-हताशा भीड़। और यह तो तब जब कोई भी, किसी भी प्रकार का त्यौहार नहीं था। केवल व्यापार-व्यापार और व्यापार – दान करना भी व्यापार ही लगा। इसकी पवित्रता को वापस लाने का केवल एक ही  उपाय मुझे नजर आता है – उस पूरे क्षेत्र से पूरे व्यापार को हटा दिया जाए।  खाने-पीने-बेचने की सब दुकानें वहाँ से हटा दी जाएँ। क्षेत्र को इसकी पवित्रता लौटाई जाए। क्या यह संभव है? क्या किसी भी मंदिर में आप इस प्रकार के बाजार की अनुमति देते हैं?

वापसी और 139 का कमाल

          हरिद्वार से हम दिल्ली होते हुए वापस कोलकाता की तरफ चले। इस पूरी यात्रा में हमें कूलियों से बड़ा अच्छा व्यवहार मिला, जैसा पहले नहीं मिला था। मुझे लगता है कि यह उनका कमाल नहीं था, बल्कि हमारे अपने व्यवहार का कमाल था – जैस बोया वैसा काटा। हमने बड़ी इज्जत और अपनेपन से उनसे बात की और उन्होंने भी वैसा ही प्रत्युत्तर दिया

          बहरहाल, जनशताब्दी से हरिद्वार से नयी दिल्ली और वहाँ से दुरान्तो से कोलकाता के लिए रवाना हुए। दुरान्तो अपने सही समय 12.40 पर छूट गई। भूख लगी थी, खाने का इंतजार करते रहे, दोपहर के 2 बज गए लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं। धैर्य छूट गया, पैंट्री कार पर पहुंचा। सूट-बूट में खड़े व्यक्ति को देख कर मैंने प्रश्न दाग दिया, क्या आपलोग लंच, डिनर के समय देंगे?’ वे महानुभाव मेरा प्रश्न नहीं समझ पाये, बगल में खड़ा व्यक्ति समझा और बताया की खाना भिजवाया जा चुका है। मैंने अगला प्रश्न किया, मैं तो शिकायत दर्ज करने आया हूँ। मैं मैनेजर से मुखातिब हुआ, स्वर ऊंचा हो गया, क्या आपलोग डिनर के समय लंच देंगे?’ स्थिति की नाजुकता का अहसास कर अंदर से एक अन्य अधिकारी पधारे, उपस्थित सब लोगों को डांट बताई और तुरंत एक व्यक्ति को खबर लेने नियुक्त किया। मैं अपने कोच की तरफ बढ़ा, वह मेरे से आगे दौड़ता हुआ गया और हमारा भोजन मेरे पहुँचने के पहले पहुंचा दिया। पेट में भोजन जाते ही, सर की गर्मी निकल गई और हम खा-पीकर सो गए।

          लेकिन रात का भोजन फिर रात्री 9 बजे के बाद। आइस-क्रीम रात 10 बजे के बाद लाया, लेकिन तब तक हम और दूसरे कई यात्री सो चुके थे। सुबह उठा, तब तक निश्चय कर चुका था कि शिकायत / सुझाव खाते में लिखूंगा। पैंट्री वाले को कहा उसने बताया कि मुझे जाने की जरूरत नहीं है वह खबर कर देगा यहीं बर्थ पर पुस्तिका ला देगा। लेकिन कोई खबर नहीं। जलपान के बाद फिर याद दिलाया। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सोचने लगा क्या करूँ। ट्रेन 10.35 पर हावड़ा पहुँच जाती है और 9.45 हो गए थे। अनिच्छा से 139 डायल किया। सब विकल्पों को ध्यान से सुनने के बाद प्रतिनिधि से बात करने का विकल्प चुना। उसे बताया कि मैं अभी ट्रेन में सफर कर रहा हूँ शिकायत पुस्तिका मांग रहा हूँ लेकिन पैंट्री वाले नहीं दे रहे हैं। उसने मेरा पीएनआर नंबर 

मांगा, नाम पूछा  और हाथों-हाथ मेरी जानकारी जांच करते हुए मेरा कोच, बर्थ और ट्रेन सभी सही-सही बताया। मैं सँभाल कर बैठ गया, मुझे लगा कुछ तो अलग हो रहा है। फिर उसने बताया कि मेरी शिकायत दर्ज कर ली गई है और एसएमएस द्वारा मुझे विवरण प्राप्त हो जाएगा। मैं इस पूरे वाकिये पर गौर कर ही रहा था कि पैंट्री मैनेजर, कोच अटेंडेंट के साथ मेरे समक्ष मौजूद थे। वह देरी होने की सफाई दे रहा था, पर मैं शिकायत पुस्तिका की मांग पर अड़ा था। तभी उच्च अधिकारी भी उपस्थित हो गया और पूरे घटना क्रम की जिम्मेवारी लेते हुए क्षमा याचना करने लगे।

          क्यों, देश बदल रहा है! यह मान कर मत चलिये कि कुछ नहीं होगा’, कुछ करने से ही कुछ होगा। करके तो देखिये। कोशिश निरंतर करते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब बहुत कुछ बदल जाएगा। मैंने छोटी-छोटी अनेक लड़ाइयाँ लड़ी हैं घर पर बैठे-बैठे ही, कभी कहीं कोई तकलीफ नहीं हुई, और सफलता मिली, बदलाव आया। प्रारम्भ के दिनों में मल्टीप्लेक्स द्वारा वीकेंड की गलत व्याख्या, धूआं छोड़ते वाहन, बैंक द्वारा खाता बंद करने में परेशानी, पीपीएफ़ के रुपए देने में मनमानी, बैंक में नोमिनी के हस्ताक्षर करवाने की बाध्यता आदि कई बदलाव मैंने सफलता पूर्वक करवाए हैं।

          एक लोकतन्त्र की सफलता के लिए केवल वोट देना काफी नहीं है, बल्कि एक जागरूक नागरिक बन कर हर समय सजग और चौकन्ना रहने की जरूरत है। लगे रहेंगे तो सब बदलेगा।

**************

आपने भी कहीं कोई यादगार यात्रा की है और दूसरों को बताना चाहते हैं तो हमें भेजें। आप चाहें तो उसका औडियो भी बना कर भेज सकते हैं। हम उसे यहाँ, आपके नाम के साथ  प्रस्तुत करेंगे।

~~~~~~~~~~~~

अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आ रहे हैं, तो इसे लाइक करें, सबस्क्राइब (subscribe)  करें, परिचितों से शेयर करें, पसंद नहीं आ रहे है तो डिसलाइक भी कर सकते हैं। अपने सुझाव (कोम्मेंट्स)  दें, आपको पोस्ट कैसा

लगा और क्यों, आप अँग्रेजी में भी लिख सकते हैं।

 

यूट्यूब  का संपर्क सूत्र à

https://youtu.be/Q3ZuM6uNJPw





कोई टिप्पणी नहीं: