शुक्रवार, 25 मार्च 2022

ऐसा भी एक समय था

मैंने पढ़ा

(धर्मवीर भारती हिन्दी के जानेमाने  लेखक, कवि, नाटककार हैं। उनकी प्रमुख कृतियों में हैं गुनाहों का देवता, अंधायुग, कनुप्रिया, सूरज का सातवाँ घोड़ा आदि। काऊ बेल्ट की उपकथा के शीर्षक से, दशकों पहले  लिखा उनका लेख देश की हिन्दी पट्टी की सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सहिष्णुता की कहानी कहता है। प्रस्तुत अंश उसी लेख से है। यह विचारणीय है कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.......)     

हिंदी प्रदेश से हजारों मील दूर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक। इतने दिनों से देश के बाहर चक्कर काट रहा हूँ कि देश की ऋतुओं और तिथियों का कोई अंदाज ही नहीं रहा। हवाई अड्डे से होटल बहुत दूर है और होटल पहुँचने के पहले ही बीच में रुककर एक मेले में जाना है। मेला काहे का? कुश्ती का। मैं हक्का-बक्का हूँ कि यह कैसा होगा और कुश्ती से मेरा क्या ताल्लुक? तीन ओर मकानों से घिरे एक खुशनुमा मैदान में हजारों भारतीयों की भीड़। बीच-बीच में छह सात अखाड़े खुदे हुए हैं। पहलवान अपनी मंडलियों के साथ 'बजरंगबली की जय' बोलते चले जा रहे हैं। मेजबान मुझको आश्चर्य चकित देखकर मुस्कुराते हैं और फिर आहिस्ते से समझाते है, 'आप बंबई में रहते हैं न, भूल गए होंगे कि आज नागपंचमी है। हम लोग सौ साल से यहाँ हैं, पर अपने त्यौहार नहीं भूले। नागपंचमी को हम लोगों ने युवा दिवस बना लिया है। उसी तरह अखाड़े खुदते हैं, जैसे यू.पी., बिहार में।  आज की कुश्ती के चैंपियन को पुरस्कार आपके हाथ से दिलाएंगे।' नागपंचमी की पुरस्कार विजेता थी, लछमन अखाड़े की युवा जोड़ी - इसाक गफूर और राघव मिसरा।

          ये थे 'काऊ बेल्ट'1 से जाकर बैंकॉक में बसे हुए प्रवासी भारतीय इनमें साधारण दरवान और चौकीदारों से लेकर लखपति, करोड़पति लोग थे। मालूम हुआ कि बैंकॉक का सारा लकड़ी का व्यापार, इमारती सामान की तिजारत, मकान बनाने का उद्योग, मशीनों और फ़ैक्टरियों को संचालित करने का उद्यम, कपड़े की आढ़तें सब भारतीयों के हाथ में हैं और इन सभी भारतीयों में नब्बे प्रतिशत यू.पी., बिहार के लोग हैं, पिछड़ी हुई हिंदी पट्टी के। अशिक्षाग्रस्त काऊ बेल्ट के।

शाम को डिनर रखा गया था, अब्दुल रज्जाक साहब के घर पर। वे बैंकॉक में इमारती लकड़ी के सबसे बड़े व्यापारी हैं, थाईलैंड के मिनिस्टरों और सेनापतियों के हम प्याला, हम निवाला। हज कमेटी के सर्वेसर्वा, मलेशिया और थाईलैंड के इस्लामिक कल्चर फेडरेशन के चेयरमैन, पर आज भी दिल उनका यू.पी. में रमा हुआ है। यू.पी. से कोई मेहमान आए, पहली शाम का डिनर उन्हीं के यहाँ होना जरूरी है। पता नहीं कैसे, उन्हें मालूम हो गया था कि मैं आया बंबई से हूँ, पर हूँ मूलत: यू.पी. का।

रज्जाक साहब तपाक से गले मिले। बैंकॉक के भारतीयों की समस्याएं बतलाते रहे। भारत का हालचाल पूछते रहे। फिर बोले, 'खाना मेज पर लगा है। पर दो मिनट ठहर जाइए। मेरा एक दोस्त आपसे मिलने आया है खासतौर से। हाथ-मुँह धोने गया है।' कौन है यह दोस्त?

दो तीन मिनट बाद बाथरूम  का दरवाजा खुला और उसमें से जो लंबे से अधेड़ साहब निकले, उनका हुलिया साक्षात 'काऊ बेल्टी' था। धोती का फेंटा कसते हुए भीगे जनेऊ से पानी सूंघते हुए, लंबी चोटी को फटकारते हुए उन्होंने नम्रता से नमस्कार किया। मालूम हुआ ये हैं रामभरोसे पंडित। बैंकॉक के हिंदू सेवादल के अध्यक्ष, भारत प्रवासी ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी, विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय महामंत्री। शिखा बांधकर, बदन पर एक फतूही डालकर जब वे खाने की मेज पर बैठे तो पता चला कि रज्जाक और रामभरोसे की जिगरी दोस्ती पूरे देश में मशहूर है। आंधी हो, पानी हो, हफ्ते में कम से कम दो दिन, दोनों साथ डिनर लेते हैं, कभी रज्जाक साहब के यहाँ, कभी रामभरोसे पंडित के यहाँ।

रज्जाक साहब प्रेम से रामभरोसे की टांग खिचाई कर रहे थे- 'साहब यह हिंदू सभा का नेता है, पर महीनों तक जनेऊ नहीं बदलता। बार-बार मुझे याद दिलानी पड़ती है। परले सिरे का कंजूस है।' रामभरोसे कहाँ पीछे रहने वाले, बोले- 'साहब, इसकी बातों में न आइएगा। इसका कोई दीन-ईमान है। मस्जिद के मकतबे में जंगली लकड़ी का शहतीर लगवा रहा था। मैं आकर बिगड़ा तो इसने साख की लकड़ी लगवाई। अरे धरम के काम में तो मुनाफा न कमा।'

बहरहाल, खाना शुरू होता है तो यह भेद खुलता है कि हफ्ते में दोनों दो बार साथ खाना खाते हैं, वह इसलिए कि अपनी-अपनी संस्थाओं की समस्याओं के बारे में एक-दूसरे की सलाह  जरूरी होती है। रज्जाक साहब हिसाब-किताब, कानून-आईन में पक्के हैं और रामभरोसे पंडित को संस्था संचालन... लोकप्रियता के हथकंडे और तिकड़में खूब आती हैं। रामभरोसे के हिंदू सेवा दल वगैरह का हिसाब-किताब रज्जाक साहब के जांचे बिना पूरा नहीं होता और रज्जाक साहब की संस्थाओं में कोई झगड़ा झंझट उठ खड़ा होता है तो रामभरोसे की सूझबूझ काम में आती है। पिछले साल हज जाने वाले यात्रियों का मलायी और चीनी कुलियों से कुछ झंझट हो गया और मामला जरा तूल पकड़ने लगा। रज्जाक साहब ने संदेशा भेजा। रामभरोसे दौड़े हुए आए और डांट-फटकार, मान-मनुहार कर आधे घंटे में मामला रफा-दफा कर दिया। एक बार बैंकॉक के कलेक्टर ने जमीन का कोई पुराना कानून लागूकर नागपंचमी के मेले पर बंदिश लगा दी और पिछले दस साल का हर्जाना लाखों में मांग लिया। रज्जाक साहब पहुँच गए दो वकीलों को लेकर कानून पर बहस की, हर्जाने की रकम कम कराई और नागपंचमी के मेले की लिखित अनुमति लेकर डेढ़ घंटे में पहुँच गए। अखाड़े चालू करवा दिए।

ये किस्से सुनकर जब मैंने रज्जाक साहब से कहा कि 'खूब है आप लोगों की दोस्ती! तो रामभरोसे बोले, 'काहे की दोस्ती डॉक्टर भारती साहेब, असल में हम आजमगढ़ के हैं, इही सारू आजमगढ़ का है। एक माई का दुइ बेटवा समझी। ई बात जुदा है कि हम लायक बेटवा हैं, ई जरा नालायक निकल गया। मुला धन दौलत एही कमाता है। बात ई है कि लक्षमी मैया तो उल्लुऐ पर बैठती है न...' और रज्जाक साहब का एक घूंसा रामभरोसे की पीठ पर पड़ा, 'अबे देवी-देवताओं की तो इज्जत रख, हंसी-मजाक में उन्हें भी घसीटता है। जाने इसे हिंदू सभा का सेक्रेटरी किसने बना दिया?'

अपने-अपने धर्म पर अखंड आस्था दूसरे धर्म के प्रति गहरा निश्छल आदर और जात-पात संप्रदाय से ऊपर उठकर पूरी भारतीय जाति को अपना समझने वाले ये रज़्ज़ाक़ और रामभरोसे के चेहरे मेरे जेहन में गहरे दर्ज हैं, क्योंकि हिंदी पट्टी का, हम हिंदी भाषियों का यही असली चेहरा है।

आज जब मुरादाबाद, मेरठ, इलाहाबाद या बिहार में कहीं भी सांप्रदायिक तनाव की खबर पढ़ता हूँ, तो बड़ी शिद्दत से याद आते हैं ये दोनों चेहरे उदास होकर सोचता हूँ कि कहाँ खोता जा रहा है हमारा असली चेहरा? ये नफरत के मुखौटे किसने लगा दिए हैं हमारे चेहरों पर? किसने हमारे होठों पर चिपका दिए हैं, ये ललकार भरे नारे? नहीं दोस्तों, यह जहर हमारी हिंदी पट्टी का नहीं, यह तो कोई साजिश कर रहा है, चुपचाप। हमारा तो असली चेहरा वही है जिसका मजहब कोई हो, जिसका असली धर्म प्यार है, निश्छल प्यार, उदारता, दिली भाईचारा

धर्मवीर भारती  अहा ! जिंदगी | सितम्बर 2017

'काऊ बेल्ट'1 हिन्दी भाषी प्रदेश, मतलब राजनीतिक भाषा में हिंदी पट्टी, अंग्रेजी परस्त अफसरों और पत्रकारों की भाषा में 'काऊ बेल्ट' मतलब अशिक्षा, पिछड़ेपन, जातिवादी और संप्रदायवादी कट्टरता में निमग्न अंधकार भरी पट्टी - देश की प्रगति और आधुनिकीकरण में सबसे बड़ा अवरोध; उपहास, उपेक्षा और अवमानना का पात्र!

(काऊ बेल्ट शब्द का प्रयोग अंग्रेज़ एवं अग्रेज़ परस्त लोग हिन्दी भाषा क्षेत्र के लिए करते थे जो एक प्रकार का अपमानसूचक शब्द था, एक प्रकार की सभ्य गाली।

नफरत करना और फैलाना बहुत आसान है असली भारतीय हों तो इसे रोकें, रोक न सकें तो कम-से-कम इसे फैलाने में सहयोग न करें और भाईचारा और सौहार्द का माहौल बनाने का प्रयत्न करें – संपादक)

**************

आपने भी कहीं कुछ पढ़ा है जिसे आप दूसरों से बांटना चाहते हैं तो हमें भेजें। हम उसे यहाँ, आपके संदर्भ के साथ  प्रस्तुत करेंगे।

~~~~~~~~~~~~

अगर हमारे पोस्ट आपको पसंद आ रहे हैं, तो सबस्क्राइब करें, अपने सुझाव (suggestions) दें, आपको कैसा लगा और क्यों? आप अँग्रेजी में भी लिख सकते हैं।

यू ट्यूब का संपर्क सूत्र -->

https://youtu.be/bFXPrxyEuTY


शुक्रवार, 18 मार्च 2022

हमारे मौलिक कर्तव्य

 हमारे मौलिक कर्तव्य                                            खबरें जरा हट के

 मुझे यह तो मानना ही चाहिए कि आप नियमित रूप से अखबारों में समाचार पढ़ते और टीवी पर समाचार  देखते होंगे। और इस बात से अच्छी तरह से परिचित हैं कि हमारी  मीडिया हमें क्या और कैसी बातें बताती-दिखती हैं, एक बार, बार-बार, दिन भर। लेकिन इन सब के बीच कभी-कभी अखबारों के भीतरी पृष्ठों पर, तो कभी छोटे रूप में ऐसी खबरें छप जाती हैं जो पढ़ने, समझने और एक भारतीय नागरिक हेतु हमें जानना चाहिए। ऐसी ही एक खबर मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 को टाइम्स ऑफ इंडिया, कोलकाता में छपी –



SC seeks Centre and state’s reply on Fundamental Duties

(उच्चत्तम न्यायालय ने केंद्र और राज्यों से मौलिक कर्तव्यों पर जवाब माँगा)

          आगे बढ़ने के पहले मैं यह बता दूँ कि, मीडिया और सोशल मीडिया पर हर विषय पर पक्ष और विपक्ष में इतनी बातें धड़ल्ले से प्रचारित होती हैं कि क्या है सच और क्या है झूठ, क्या सही है क्या गलत यह हमारे लिए जान पाना असंभव सा ही होता है। यही नहीं खबर सुनाने के बजाय हर चैनल उस खबर पर अपनी टिप्पणी-प्रतिक्रिया देने के लिए इतना उतावला रहता है कि असली खबर गौण हो जाती है और हम उस प्रतिक्रिया के बहाव में बह जाते हैं। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इस खबर पर मैंने अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की है। केवल तथ्यों को ही प्रस्तुत किया है।

          खबर के अनुसार वादी के जनहित याचिका (PIL) पर पहले तो न्यायालय ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह याचिका राजनीतिक व्यवस्था के अंतर्गत है और जनता के चुने हुए प्रतिनिधि ही इस पर निर्णय ले सकते हैं। लेकिन फिर वादी के अनुरोध पर न्यायालय ने सरकार से इस पर जवाब माँगा, और उनको मौलिक कर्तव्यों के पालन के लिए एक उचित “संविधान की धारा पार्ट IV-A के अंतर्गत विस्तृत एवं समुचित कानून / नियम” बनाने के लिए कहा है ताकि नागरिक अपने मौलिक कर्तव्यों का सही और उचित ढंग से पालन करें।

          मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य की बात जरा सी समझने की है। “मौलिक अधिकार” (Fundamental Rights) हमें संविधान में प्रारम्भ, 1950 से ही प्राप्त हैं, इसके अंतर्गत अनेक मुकदमे हर समय चलते रहते हैं, इसकी चर्चा आप प्रायः सुनते रहते होंगे। यह अधिकार हमें कानून प्राप्त है और न मिलने पर, हम इसकी माँग न्यायालयों से कर सकते हैं।

          लेकिन मौलिक कर्तव्य (Fundamenatal Duties) का किस्सा अलग है। तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने इसे संविधान के 42 वें संशोधन के अंतर्गत 1976 में इसे संविधान में जोड़ा था। इनमें 10 कर्तव्यों का जिक्र है, बाद में  2002 में इसमें एक और जोड़ा गया। इस प्रकार अब इसकी संख्या 11 हो गई है। ये 11 कर्तव्य हिन्दी और अँग्रेजी में नीचे दिये गए हैं।

 मौलिक कर्तव्य

अनुच्छेद 51(क)

भाग 4(क) मौलिक कर्तव्य

यह भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा

(a) प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र गान का आदर करें;

(b) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करनेवाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे;

(c) भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे;

(d) देश की रक्षा करे;

(e) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे;

(f) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका निर्माण करे;

(g) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन करे;

(h) वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करे;

(i) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे;

(j) व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे;

(k) माता-पिता या संरक्षक द्वार 6 से 14 वर्ष के बच्चों हेतु प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना.

 

Fundamental Duties

List of Particulars

Fundamental Duties of Indian Citizens

Covered In

Part IV A, Article 51 –A

Borrowed from Country

USSR (Russia)

Amendment in Constitution

42nd Amendment 1976, introduced Article 51 A in the constitution

Recommended by

Mr.Swaran Singh Committee.

Numbers

Originally -10 duties Now -11 duties (added by 86th Amendment ACT, 2002)

List of Fundamental Duties

1.   Abide by the Constitution and respect national flag & National Anthem

2.   Follow ideals of the freedom struggle

3.   Protect sovereignty & integrity of India

4.   Defend the country and render national services when called upon

5.   Sprit of common brotherhood

6.   Preserve composite culture

7.   Preserve natural environment

8.   Develop scientific temper

9.   Safeguard public property

10.   Strive for excellence

11.   Duty for all parents/guardians to send their children in the age group of 6-14 years to school.

 इन  कर्तव्यों का कोई कानूनी औचित्य नहीं हैं, केवल नैतिकता के रूप में हैं। यानी इसके अंतर्गत कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा सकती है। सिर्फ यह अपेक्षा की जाती है कि आप इनका पालन करेंगे, एक आदर्श नागरिक के तौर पर आप इन पर अमल करेंगे।

          अपनी बात रखते हुए वादी ने कहा कि अभी एक ऐसा माहौल बन गया है जिसमें एक नागरिक अपने नागरिक अधिकारों और नागरिक कर्तव्यों के मध्य के संतुलन से हटती जा रही है। हर अधिकार के साथ कर्तव्य भी जुड़ा है। अतः इस परिप्रेक्ष्य में इसकी कानूनी व्यवस्था आवश्यक है।

          पत्र में छपी खबर भी आपकी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी जा रही है साथ ही “विकिपीडिया” का लिंक भी।

संपर्क सूत्र à

https://en.wikipedia.org/wiki/Fundamental_Rights,_Directive_Principles_and_Fundamental_Duties_of_India#Fundamental_Duties

वादी और न्यायालय के इस कदम पर हमारा क्या और कितना ध्यान होना चाहिए?

हमारा इससे क्या सरोकार होना चाहिए?

क्या इस पर हमें खुद मंथन करना है?

आप अपने विचार और सुझाव से हमें अवगत कराएँ। 

~~~~~~~~~~~~

आपने भी कहीं कोई विशेष खबर पढ़ी है जिसे आप दूसरों से बांटना चाहते हैं तो हमें भेजें। हम उसे यहाँ, आपके संदर्भ के साथ  प्रकाशित करेंगे।

~~~~~~~~~~~~

अगर हमारे पोस्ट आपको पसंद आ रहे हैं, तो सबस्क्राइब करें, अपने सुझाव (suggestions) दें, आपको कैसा लगा और क्यों? आप अँग्रेजी में भी लिख सकते हैं।

यूट्यूब का संपर्क सूत्रà

https://youtu.be/9UidJx68NAk



शुक्रवार, 11 मार्च 2022

 होली-का-उत्सव

-----------------------------     

उत्सव यानि त्यौहार। त्यौहार यानि उमंग, उमंग यानि खुशी, खुशी यानि चमक, सुगंध, प्रेम और  अपनों का साथ। अलग-अलग नहीं, सबों का साथ, एक साथ। संक्षेप में कहूँ तो सबों के साथ खुशनुमा माहौल। इनमें से एक भी छूटा तो उत्सव फीका पड़ा। रोज की दिनचर्या से हट कर कुछ और करने का जज़बा। ये सब सामग्रियाँ किसी भी उत्सव के आवश्यक अंग हैं। इनमें भी अगर आप पूछें सबसे अहम अंग कौन सा है? तो इसका दिल है अपनों का साथ। सब कुछ हो लेकिन अपनों का साथ न हो तो न उत्सव, न त्यौहार। समय के साथ-साथ हमारे उत्सवों में से एक-एक कर ये सामग्रियाँ कम होती गईं और जैसे-जैसे ये कम होती गईं हमारे उत्सव फीके पड़ते गए।

          क्या आप बता सकते हैं इन में से वह कौनसी सामग्री है जो सबसे पहले छूटी? हाँ, आपने ठीक पहचाना, अपनों का साथ। ये अपने कौन थे? हमारे रिश्तेदार, हमारे परिचित, हमारे दोस्त और हमारे पड़ोसी। हम ने  अनेक बहाने खोजे, और खोज कर अपनों का दायरा सिकोड़ते चले गए। हम कहते हैं कि लोग अब रंग नहीं केमिकल-गोबर-गंदगी का प्रयोग करते हैं, गुलाल नहीं धूल लगाते हैं, प्रेम नहीं रहा, समय की बर्बादी है .......। झूठ कहते हैं हम। ये लोग कौन हैं, क्या ये हम या हमारे बच्चे ही नहीं हैं। ये तो केवल बहाने हैं। अपने आँसूओं को छिपाने के। क्या हमें याद है हमने पिछली होली कब, किस के साथ, कहाँ और कैसे खेली थी? अगर वे सब फिर जमा हो जाएँ तो क्या हम फिर वही हुड़दंग किए बिना रहेंगे? होली ही एक ऐसा त्यौहार है जब आदमी शिष्टाचार की चादर को थोड़ा हटा कर, अपने रंग में रंगता है! उन्मुक्त होकर हँसता-बोलता है। हाँ,कई बिछुड़ गए लेकिन नए तो आए हैं? उन नयों मिलाइए, उन्हें जोड़िए। हर उत्सव की जड़ तो वही अपनों का साथ ही है। उनके बिना हर उत्सव वैसा ही है जैसे बिना नमक का व्यंजन, बिना चीनी की मिठाई। जहाँ  जड़ मजबूत हुई ये सब बहाने नदारद हो जाएँगे और फिर से आ जाएगी वही खुशी, उमंग, चमक, सुगंध, त्यौहार। जहां ये जमा हुए, उत्सव राग बजने लगेगा। ढफली बजने लगेगी, धमाल शुरू हो जाएगा।

          बाजार से रंग नहीं फूल लाइये। गुलाल नहीं जड़ी बूटियाँ लाइये। अगर आप के पास समय नहीं है तो बच्चों, दादा, दादी, बुजुर्ग, मित्र, पड़ोसी को साथ लगाइये। अगर उन्हें नहीं आता तो उन्हें बता दीजिये, इंटरनेट में बनाने की विधियां मिल जायेगी। फूलों से प्राकृतिक रंग और जड़ी बूटियों से सुगंधित  गुलाल बनाइये। बच्चों को उत्सव और त्यौहार का अर्थ समझ आयेगा और वे उससे जुड़ेंगे। उनके उत्साह और उमंग में खुशी और सुगंध का तड़का लगेगा। मिठाई भले ही बाजार से लाइये, लेकिन कम से कम एक मिठाई घर पर ही बनाइये। रिश्तेदारों को शामिल कीजिये – उन्हें बुलाएँ या उनके पास जाएँ। उनके आमंत्रण का इंतजार मत कीजिये। क्या आप होली खेलने, बुलाने पर जाते थे? या बिना बुलाए ही जाते थे? बंद दरवाजों पर हुड़दंग मचा कर दरवाजे खुलवाते थे? नाराजगी की परवाह किए बिना सतरंगी रगों में रंग जाते थे। मित्रों और पड़ोसियों के दिलों पर दस्तक दीजिये। देखिये दरवाजे खुलने लगेंगे। अपने अहम का त्याग कर सरल-सहज बनिए। उत्सव का संगीत फिर से बजने लगेगा। होली की होलिका दहन मत कीजिये, बल्कि होली मंगलायें

~~~~~~~~~~~~

अगर हमारे पोस्ट आपको पसंद आ रहे हैं, तो सबस्क्राइब करें, अपने सुझाव (suggestions) दें, आपको कैसा लगा और क्यों? आप अँग्रेजी में भी लिख सकते हैं।


ट्यूब का संपर्क सूत्र à

https://youtu.be/zzfzk-VFnfY

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

सूतांजली मार्च 2022

 सूतांजली के मार्च अंक के ब्लॉग और यू ट्यूब का  संपर्क सूत्र नीचे है.



इस अंक में दो विषय और धारावाहिक कारावास की कहानी – श्री अरविंद की जुबानी की पंद्रहवीं किश्त है।

१। दिखे, तब विश्वास हो – विश्वास हो, तब दिखे (मैंने पढ़ा)

जी हाँ, हम प्रायः कहते हैं “दिखे तब विश्वास हो” क्योंकि हम सदियों से यही सुनते-देखते-मानते आ रहे हैं। लेकिन क्या यह सही है? हमें दिख रहा है तब भी विश्वास कहाँ हो रहा है? भ्रांति मान कर उड़ा देते हैं। लेकिन इनका कहना है कि अगर विश्वास हो तो साफ-साफ दिखेगा, और जैसे-जैसे विश्वास बढ़ता जाएगा दिखना भी बढ़ता जाएगा।

२। बुद्धि या हृदय, चरित्र या शील    (मेरे विचार)

चरित्र हिन्दू का अलग होगा, मुसलमान का अलग होगा, ईसाई का अलग होगा, जैन का अलग होगा, सिक्ख का अलग होगा। शील सभी का एक होगा। शील वहाँ से आता है जहां......

३। कारावास की कहानी – श्री अरविंद की जुबानी (१५) – धारावाहिक

धारावाहिक की पंद्रहवीं किश्त

......इस समाज को तोड़ दो, चूर-मार कर दो; इतने पाप, इतने दुःख, इतने निर्दोषों के तप्त निःश्वास और हृदय के खून से यदि समाज की रक्षा करनी हो तो बेकार है वह रक्षा......

 ब्लॉग  का संपर्क सूत्र (लिंक): à  

https://sootanjali.blogspot.com/2022/03/2022.html

 

यू ट्यूब का संपर्क सूत्र (लिंक) : à

https://youtu.be/b64tXWiAEX8