हर चीज बिकती है यहाँ,
रहना जरा सँभल के।
बेचने वाले हवा भी बेच देते हैं,
गुब्बारे में डाल के।
~~~~~~~~~~
सच बिकता है,
झूठ बिकता है,
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोकों में फैला है,
फिर भी बिकता है
बोतल में पानी।
~~~~~~~~~~
गंगा में डुबकी लगा, तीरथ किए हजार
उससे क्या होगा अगर, बदले
नहीं विचार।
~~~~~~~~~~
मौत से इतनी दहशत, जान क्यों
इतनी अजीज?
मौत आने के लिए है,
जान जाने के लिए।
~~~~~~~~~~
दुनिया में जिसे “मैं” की हवा लगी,
उसे फिर न दुआ लगी न दवा लगी।
~~~~~~~~~~
लगता है बारिश को कब्ज़ हो गई है
मौसम बनता है लेकिन आती नहीं।
~~~~~~~~~~
जो झुकते हैं जिंदगी में,
वे सब
बुज़दिल नहीं होते,
ये हुनर होता है उनका,
हर रिश्ता निभाने का।
~~~~~~~~~~
बहस कभी ऐसी मत करो कि
बहस तो जीत जाओ
मगर रिश्ता हर जाओ।
~~~~~~~~~~
जिंदगी के इम्तिहान में नंबर नहीं मिलते साहब,
लोग अपने दिल में जगह दे दें
तो समझ लो
कि आप पास हो गए।
~~~~~~~~~~
पहले मैं हुशियार था, दुनिया
बदलने चला था।
अब मैं समझदार हूँ, खुद को
बदल रहा हूँ।
~~~~~~~~~~
भूलना भी ईश्वर का वरदान है,
वरना,
यादें तो इंसान को पागल बना देतीं।
~~~~~~~~~~
उम्र भर यही भूल करते रहे,
धूल थी आईने पर
चेहरा साफ करते रहे।
~~~~~~~~~~
खुदा पर जो यकीन है,
तो जो तकदीर में है,
वही पाओगे।
और खुद पर यकीन है,
तो खुदा वही लिखेगा,
जो आप चाहोगे।
~~~~~~~~~~
अपनी जबान से किसी के ऐब बयान मत करना,
क्योंकि
ऐब तुम में भी है
और जबान दूसरे के भी।
~~~~~~~~~~
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें