शुक्रवार, 4 मई 2018

K.I.S.S.


पूर्वी भारत में रहने वाले देशवासियों को छोड़ कर बहुत से लोगों को तो यह भी पता नहीं होगा कि भुवनेश्वर नाम का कोई शहर भी है। ज्यादा से ज्यादा इतना मालूम होगा कि यह ओडिसा की राजधानी है। ऐसी क्या खास बात है इस शहर में कि 53 देश के उच्चायुक्त एवं उनके प्रतिनिधि यहाँ जमा हुए? शहर में है कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोश्ल साइन्स (KISS)। पूरे एशिया में केवल इन्हे ही इस प्रकार के आयोजन के लिए मान्यता प्राप्त है। आयोजन था बच्चों के साथ पंक्ति में बैठ कर 53 कॉमन वेल्थ के देशों के उच्चायुक्तों का भोजन करना। उद्देश्य है बच्चों तक यह कॉमन वेल्थ का संदेश पहुंचाना, उन्हे अपने उद्देश्यों से अवगत करना।

यह भी खुशी कि बात है कि कोलकाता के दैनिक द टेलीग्राफ ने यह खबर मुख्य पृष्ठ पर मय फोटो के छापी।

अँग्रेजी दैनिक टेलीग्राफ की रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं: