शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

सूतांजली, फरवरी २०२०


सूतांजली फरवरी २०२० में ३ लेख हैं और एक निवेदन ।
१.  अर्थ-काम -> धर्म -> मोक्ष
प्राय: हम इन्हे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के क्रम में जानते और बोलते हैं। लेकिन आचार्य नवनीत ने इन्हे समझाने के लिए इनका यह क्रम बताया। अपने सारगर्भित वक्तृता में इनका अर्थ और महत्व बताया।

२. श्री अरविंद का दूसरा और तीसरा पागलपन
श्री अरविंद के तीन पगलपानों में से पहले पागलपन की चर्चा जनवरी में कर चुके हैं। यहाँ उनके शेष दो पगलपानों की चर्चा है जिनका उल्लेख उन्होने अपनी पत्नी को लिखे एक पत्र में किया था।

३. चलते चलते – इन्हे भी जानिए
यह खुशी की बात है कि कुछ समय से भारत सरकार की नजर उन छोटे लोगों पर पड़ रही है जिन्हों ने बड़े काम किए।  इससे उन्हे तो प्रोत्साहन मिलता ही है, साथ ही सकारात्मक कार्य के लिए प्रेरणा भी मिलती है। जिनके पास धन है वह बहुत कुछ कर सकता है, लेकिन जिनके पास धन नहीं है वह भी सामर्थ्यवान है। इच्छाशक्ति और लगन ही इसके आवश्यक अंग हैं।

४. निवेदन
सूतांजली से जुड़ने और सहयोग के लिए निवेदन

पढ़ें http://sootanjali.blogspot.com पर



कोई टिप्पणी नहीं: