ऑस्ट्रेलिया
– सिडनी
अगर आप
सिडनी घूमने जा रहे हैं, तब निश्चित रूप से आप विश्व के एक खूबसूरत और अनुशासित शहर जा रहे हैं।
यहाँ घूमने, देखने और अनुभव करने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन
इसके लिए आवश्यक है कि आँख और कान के साथ साथ दिमाग खुला होना चाहिए और संवेदना
जागृत। सिडनी में क्या देखने का है? इसका उत्तर एक प्रश्न है – सिडनी कितने दिन रहना है? कितने भी दिन हों विचार यह नहीं करना है कि क्या देखना है, विचार यह करना है कि क्या नहीं देखना है। जी हाँ, यहाँ इतना कुछ
करने और देखने का है कि लंबा समय भी शायद कम पड़ जाए अगर बहुत कुछ देखना, समझना और अनुभव करना है। ऑस्ट्रेलिया के दो प्रतिकात्मक स्थान (iconic
spots) हैं और ये दोनों ही सिडनी में हैं – हार्बर ब्रिज और ओपेरा
हाउस।
ओपेरा हाउस |
हार्बर ब्रिज |
आप कितने
ही दिनों के लिए जायें अगर सिडनी देखना और समझना है तो आपकी पहली पसंद होनी चाहिए –
पैदल यात्रा (walking
tour)। बशर्ते आप मे पास इतने पैसे होने चाहिए और लगभग 2.30- 3.00
घंटे में 3-3.50 किमी चलने की ताकत। इसकी कीमत है 0.00। जी हाँ, इस यात्रा का कोई खर्चा नहीं लगता। बिना किसी पैसे की है। पर्यटकों का
समूह होता है और साथ में एक गाइड भी। पहले या बाद में आपका गाइड किसी भी प्रकार की
कोई भी अपेक्षा नहीं रखता। अगर आप सजग नहीं है तो टूर के समाप्त होने पर अलविदा कह
कर तुरंत निकल जाता है, आपको उसे रोकना होगा। आप चाहें तो उसे कुछ न दें,
या फिर जो भी आपकी इच्छा हो दें। यह टूर रोज दिन में दो बार,
सुबह 10.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे शहर के टाउन हाल के नजदीक से शुरू होती है। बर्फ
पड़ रही हो, वर्षा हो रही हो, तेज धूप
हो उस जगह पर “I am free” की हरी टी शर्ट का व्यक्ति आपकी
प्रतीक्षा में खड़ा मिलेगा और अगर आप अकेले भी हैं तो वह उतने ही उत्साह और उमंग के
साथ आपको ले जाएगा।
इस टूर के
दौरान आपको सिडनी के बारे में जानकरी तो मिलेगी ही वह जगहें भी देखने और जानने को
मिलेगी जिसे आप अन्यथा नहीं देखते, देखते भी तो जानते
नहीं। वे जगहें जिसे आप देखेंगे वे हैं :
1.Sydney Opera House 2.The Harbour Bridge
3.The Rock’s District 4.Cadman’s Cottage
5.Hyde Park Barracks 6.The ‘Rum’ Hospital
7.St Mary’s Cathedral 8.Customs House
9.Parliament House 10.Macquarie Street
11.Hidden Bar culture 12.Queen Victoria Building
13.Laneways & Art 14.Pitt St Shopping Mall
15.Martin Place 16.Sydney Tower
17.Hyde Park 18.Circular Quay
19.Town Hall 20.Sydney’s Oldest Cemetery
21.Hilton Bombing 22.Underground Tunnels
23.St Andrew’s Cathedral 24.Reserve Bank of Australia Museum
25.Australia Square 26.Events & Transport
27.Free things to do & see
3.The Rock’s District 4.Cadman’s Cottage
5.Hyde Park Barracks 6.The ‘Rum’ Hospital
7.St Mary’s Cathedral 8.Customs House
9.Parliament House 10.Macquarie Street
11.Hidden Bar culture 12.Queen Victoria Building
13.Laneways & Art 14.Pitt St Shopping Mall
15.Martin Place 16.Sydney Tower
17.Hyde Park 18.Circular Quay
19.Town Hall 20.Sydney’s Oldest Cemetery
21.Hilton Bombing 22.Underground Tunnels
23.St Andrew’s Cathedral 24.Reserve Bank of Australia Museum
25.Australia Square 26.Events & Transport
27.Free things to do & see
हाँ, यह सही है कि कुछ एक को छोड़ कर बाकी
जगह अंदर नहीं जाएंगे,
लेकिन उन सबों के बारे में ऐसी जानकारी मिलेगी जो अन्यथा नहीं मिलेगी। इस
जानकारी की सहायता से कहाँ जाना है और कहाँ नहीं यह भी निर्णय ले पाएंगे और यह भी
समझ जाएंगे कि वहाँ जाने के लिए कोई वाहन चाहिए या नहीं। अगर चलने में परेशानी
नहीं है और अगर यह अच्छा लगा तब और भी कई बिना खर्च के टूर कर सकते हैं – रॉक फ्री
टूर, न्यू टाउन फ्री टूर।
इसके अलावा AUD 18 में एक बस टूर कर सकते हैं को 3
घंटे में -
श्रीमती मक्कुयारिएस पॉइंट, किंग्स क्रॉस, रोज़ बे, वॉटसन
बे और सबसे प्रमुख
बोंडाई बीच घूमा देगा और साथ में होगा टूर गाइड भी।
अगर आप शाकाहारी नहीं हैं तो ‘फूड टूर’ भी आपके लिए मतलब का हो सकता है।
ये सब टूर बिना खर्च के या बहुत कम खर्च के हैं। अत: कोई भी एजेंट इनके
बारे न तो बताएगा और न ही लेकर जाएगा। मैं
केवल एक बात कह सकता हूँ – आप याद तो रखेंगे कि बिना खर्च के सिडनी को बड़े अच्छे
ढंग से देखा, समझा और अनुभव किया। मेरे साथ आज की
यात्रा बस यहीं तक की।
जी, क्या कहा? आप
मुझे कुछ टिप देना चाहते हैं? आपकी मर्जी, जरूर दे सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें