शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

ऑस्ट्रेलिया – संत मैरिस कैथेड्रल


ऑस्ट्रेलिया – संत मैरिस कैथेड्रल

संत मैरिज कैथेड्रल, अलग अलग कोनों से 
प्रसिद्ध हाइड पार्क से सटा हुआ, सिडनी शहर के मध्य में है यह कैथेड्रल। अपनी बनावट, विशालता और अद्भुत स्टेन ग्लास की खिड़कियों के लिए ऑस्ट्रेलिया ही नहीं पूरे विश्व में सुपरिचित है। हजारों पर्यटक रोज इसे देखने आते हैं। कैथेड्रल की असली प्राचीन इमारत 1865 में पूरी तरह जल कर समाप्त हो चुकी थी। उसके बाद आहिस्ता आहिस्ता इस नई इमारत का निर्माण शुरू हुआ। इसे पूरी तरह बन कर तैयार होने में लगभग 100 वर्ष लग गए। कई चरणों में बना यह कैथेड्रल आखिर जून 2000 में बन कर तैयार हुआ और 2018 में इसके 150 वर्ष पूरे हुए। काँचों पर खूबसूरत कारीगरी और चित्र का कार्य बर्मिंघम में किया गया था।  
प्रवेश द्वार से एक झांकी 

















अर्मेनियन समुदाय के आभार का प्रतीक चिन्ह कैथेड्रल परिसर में 
कैथेड्रल परिसर में जॉन पॉल की प्रतिमा

कोई टिप्पणी नहीं: