बुधवार, 25 फ़रवरी 2009

राजस्थानी भाषा - ओबामा द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता


हाल के अखबारों में एक समाचार छपा - ओबामा ने अमेरिका में सरकारीनौकरियों के लिए १०१ भाषओं को मान्यता प्रदान की है। इनमें भारत की लगभग२० क्षेत्रीय भाषाओँ को जगह मिली है। इनमें अवधी, भोजपुरी, छत्तीसगडी, हरियाणवी, मगधी तथा मारवाड़ी शामिल हैं जिन्हें Indian Constitution के 8th Schedule में शामिल नहीं किया गया है।

राजस्थानी भाषा के चुने जाने पर राजस्थानी प्रचारणी सभा के अध्यक्ष भाई श्रीरतनजी शाह ने अपनी खुशी जताई एवं सन्मार्ग ने अपने अख़बार में इसे जगहदी। राजस्थानी भाषा काफी समृद्ध है। आवश्यकता है इसके समुचित प्रचार एवंप्रसार की। हमें अपनी भाषा से प्यार करना आना चाहिए। अगर हम अपनी भाषाएवं संस्कृति को नहीं बचा सकते तो एक दिन हम मिट
जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: