सूतांजली जून, २०१९ का अंक तैयार
है।
इस अंक में तीन लेख हैं और एक
रिपोर्ट है -
१. शीत युद्ध और संवाद
अगर संवाद से युद्ध समाप्त किया जाए तो सौहार्द और प्रेम की उत्पत्ति होती
है। संवाद करें युद्ध नहीं
२. एकला
चाओ रे?
अगर आप अकेले भी हैं लेकिन सत्य का बल आपके साथ है तब संख्या अपना अर्थ खो
देती है। आगे बढ़िए विजय आपकी है।
३. रावण महान
ज्ञानी बनिए, शिक्षित नहीं। आज
खलनायकों की महिमा गान का युग आ गया है। विचार करें आप कहीं कुतर्क तो नहीं कर रहे
हैं?
“कौन जनता गांधी को” की मई की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें